Friday, March 2, 2018

बस मेरी यही कहानी है

शिखर बिंदु पर तब मैं था
उत्तण्ड सूर्य सा  दिखता था
अस्त्र शस्त्र सब फ़ीके थे
निर्भीक निडर हो लिखता था
शासन सत्ता का जोर हुआ
यह देख मुझे हैरानी है
मतलब भर केवल उठता हूं
बस मेरी यही कहानी है

उठा कभी तो लोगों ने
मुझको मार गिराया है
अडिग हुआ यदि पथ पर मैं
घर आ आकर धमकाया है
नदियां अब सारी स्थिर हैं
कूपों में बहता पानी है
हूं निसहाय अभी तो मैं
बस मेरी यही कहानी है ।

किन्तु सूर्य का तेज़ रोक ले
ऐसा कोई वीर नहीं है
नभ से न गिर जाए ऐसा
जग में कोई नीर नहीं है
सच से न भय खाता हूं
सच बहता जैसे पानी है
आज उगा  हूं कल फैलूँगा
बस मेरी यही कहानी है ।


No comments:

Post a Comment

एक कदम

पिछले कुछ महीनों में एक बात तो समझ में आ गयी कि इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है। और स्थायित्व की कल्पना करना, यथार्थ से दूर भागने जैसा ह...