सुलगती हुई धूप में भी चलें हम
गुजरते हुए पलों में भी मिलें हम
बदलने के कुछ तो बहाने बना लें
चलो फिर नए आशियाने बना लें ।
मैं ठहरूं कहीं तो लगे छाँव तेरी
हो सब कुछ प्रकाशित या रातें अंधेरी
चुप हों कहीं या कहीं गुन गुना लें
चलो फिर नए आशियाने बना लें ।
क्या बीता क्या गुजरा क्या होने है वाला
भूंखा है कौन और किसका निवाला
तो कल के भी चल के तराने बना लें
चलो फिर नए आशियाने बना लें ।
जीवन है पहिया बदलते समय का
स्वार्थ से भरा जमाना है "मैं" का
चलो प्यार के भी ठिकाने बना लें
चलो फिर नए आशियाने बना लें ।
No comments:
Post a Comment