व्यक्ति के जीवन में किस चीज का कितना महत्व है और वह उसे किस तरह से महत्व देता है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होता है । आवश्यकता के अनुसार महत्त्व या महत्व के अनुसार आवश्यकता यह व्यक्ति के विवेक पर निर्भर करता है । संभावनाएं तब तक व्यक्ति के साथ होती हैं जब तक वह जीवित है । हर क्षण नई संभावनाएं जन्म लेती हैं । चूंकि समय अनंत है अतैव संभावनाएं भी अपार हैं । विवेक से संभावनाओं का उचित प्रयोग करना सफलता के कुछ मूल मंत्रों में से एक है । कोई व्यक्ति किसी से कमजोर नहीं है । हर व्यक्ति सफलता के सर्वोच्च शिखर तक जा सकता है किन्तु कुछ भी करने से पहले उस पर विचार करना उससे जुड़ी हरेक संभावना पर भी दृष्टि डालना आवश्यक होता है । समय कहां और किसे मात दे दे यह सिर्फ समय को पता होता है और अगर आपको यह देखना है तो समय के साथ चलिए । इस ब्रह्मांड में सिर्फ़ समय है जो नियत है और निरंतरता इसकी नियति । 'बदलाव' समय का एकमात्र गुण है जो उसे अमूल्य बनाता है । इसलिए समय से साथ बदलना अत्यंत आवश्यक है.............(ज़ारी)
Monday, March 4, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एक कदम
पिछले कुछ महीनों में एक बात तो समझ में आ गयी कि इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है। और स्थायित्व की कल्पना करना, यथार्थ से दूर भागने जैसा ह...
-
पिछले कुछ महीनों में एक बात तो समझ में आ गयी कि इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है। और स्थायित्व की कल्पना करना, यथार्थ से दूर भागने जैसा ह...
-
Now it's very important for me to write today. I am not sad, I am not tired, I am not hopeless, I am not even negative. I am just dying...
-
शिखर बिंदु पर तब मैं था उत्तण्ड सूर्य सा दिखता था अस्त्र शस्त्र सब फ़ीके थे निर्भीक निडर हो लिखता था शासन सत्ता का जोर हुआ यह दे...

सत्य वचन
ReplyDelete